-
सतलोक आश्रम में पिछले कई दिनों से डेरा डाल रखे हैं ‘बाबा’ रामपाल (फोटो: भाषा)
-
विभिन्न क्षेत्रों से आए बाबा के अनुयायिओं ने दावा किया कि रामपाल के निजी कमांडो उन्हें वहां से निकलने नहीं दे रहे हैं (फोटो: भाषा)
-
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एस एन वरिष्ठ ने संवाददाताओं से कहा कि आश्रम में करीब 15 हजार लोग थे जिनमें से 10 हजार बाहर आ गए हैं (फोटो: भाषा)
-
आश्रम में कल पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच सशस्त्र हुआ था संघर्ष (फोटो: भाषा)
-
अपनी मां के साथ आश्रम से बाहर आने वाले वीरेन्द्र ने दावा किया कि कुछ हजार अनुयायी आश्रम से बाहर आए हैं जबकि काफी संख्या में अनुयायी अभी भी अंदर हैं जिनकी संख्या कई हजार हो सकती है (फोटो: भाषा)
-
पुलिस ने बीती रात रामपाल, आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर , एक अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी पुरूषोत्तम दास तथा कई अन्य अनुयायियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में नए मामले दर्ज किए हैं (फोटो: भाषा)
-
ग्रैफिक्स में देखें बरवाला (हरियाणा)