-
चर्चित वेब सीरीज आश्रम का तीसरा पार्ट (Ashram 3) 3 जून को रिलीज होने वाला है और इसका ट्रेलर सामने आने के बाद से फैंस इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आश्रम में काम करने वाले कई कलाकार ऐसे हैं जो असल जिंदगी में बैचलर हैं। यहां तक की सीरीज में अहम किरदार निभा रहे भोपा स्वामी (Bhopa Swami) यानि कि चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) ने भी अभी शादी नहीं की है। उनकी उम्र 42 साल है।
-
ईशा गुप्ता की तीसरे पार्ट में एंट्री हो रही है और उनकी भी अभी शादी नहीं हुई है। हालांकि वह रिलेशनशिप में हैं और स्पेन के बिजनेस मैन मैनुअल कैंपोस ग्वालर को डेट कर रही हैं।
-
वेब सीरीज में बबीता का किरदार निभा रहीं त्रिधा चौधरी भी अपनी बैचलर लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।
-
आश्रम में पम्मी पहलवान का रोल प्ले कर रही आदिति पोहनकर भी रियल लाइफ में बैचलर हैं।
-
दर्शन कुमार इसमें एसआई उजागर सिंह का किरदार कर रहे हैं। उन्होंने भी अभी शादी नहीं की है।
-
अनुप्रिया गोयनका आश्रम वेब सीरीज में डॉक्टर नताशा का रोल कर रही हैं। उनकी उम्र 34 साल है और फिलहाल वह बैचलर हैं।
-
सीरीज में सत्ती का किरदार तुषार पांडे ने किया है। वह भी अभी बैचलर लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। (All Photos: Social Media)