-
Ashram 3 Set: बॉबी देओल (Bobby Deol), त्रिधा चौधरी (Tridha Chaudhary) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अभिनीत आश्रम 3 (Ashram 3) ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज (Web Series) के तीसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के आश्रम का सेट काफी भव्य नजर आया है। आइए जानते हैं किस पैलेस में बना था यह आश्रम:
-
इस वेब सीरीज के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग भोपाल में हुई है। बाबा निराला का आश्रम वहीं के एक पैलेस में बना था।
-
जिस आश्रम में बाबा निराला का निवास दिखाया गया है वह भोपाल का नूर अस सबा पैलेस है।
-
यह पैलेस 18 एकड़ में फैला हुआ है। पैलेस का निर्माण भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान ने अपनी सबसे बड़ी बेटी आबिदा के लिए 1920 में बनवाया था।
-
आश्रम 3 के लिए मेकर्स ने इस पैलेस को 2 महीनों के लिए रेंट पर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैलेस में शूट करने के लिए आश्रम 3 की टीम ने करीब 50 लाख रुपये खर्च किये थे।
-
यह पैलेस काफी लंबे समय से लग्जरी होटल में तब्दील हो चुका है। कोई भी पैसे खर्च कर इस पैलेस में समय बिता सकता है।
-
इस पैलेस की साइट पर जो जानकारी उपलब्ध है उसके हिसाब से यहां रुकने के लिए एक रात में 7 हजार से 17 हजार तक के कमरे मिलते हैं।
-
Photos: Noor-us-sabaah palace Instagram
