-
'ट्रैफिक सिग्नल', 'ब्लैक फ्राइडे' और 'फुकरे' जैसी सुपरहिट पिल्मों में काम करने वाले अभिनेता अशरफ-उल-हक का निधन हो गया। वह 45 वर्ष के थे।
-
अशरफ दो साल से मेलोडीप्लास्टिक सिंड्रोम नामक बीमारी से जंग लड़ रहे थे और आखिर में उन्हें हार ही हाथ लगी। अशरफ के जाने के बाद उनकी पत्नी और उनका नौ साल का बेटा बिल्कुल अकेला हो गया है।
-
अशरफ को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए साल 2013 में फिल्म 'द लॉस्ट बहरुपिया' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
-
फिल्म 'फुकरे' में अशरफ का शराबी वाला किरदार लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में उनके पास पैसा तो बहुत था लेकिन वह सडकों पर भिखारियों की तरह जिंदगी जीने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाते नज़र आए थे।
-
फिल्म 'फुकरे' के निर्माता फरहान अख्तर ने अशरफ को श्रद्धांजलि दी। फरहान ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि, 'फुकरे' में स्मैकिए का किरदार निभाने वाले अशरफ उल का निधन हो गया। बहुत छोटी उम्र में चले गए..त्रासद। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं।'
-
वहीं रितेश ने ट्वीट किया,' अशरफ के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उन्होंने फुकरे में स्मैकिए का किरदार निभाया था। उनकी पत्नी और छोटे बेटे को हिम्मत मिले। अशरफ की आत्मा को शांति मिले।'