-
‘झांसी की रानी’ ‘द एडवेंचर्स ऑफ हातिम’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी शो और ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अशनूर कौर ने भी कम उम्र में काफी सफलता हासिल की है।
-
अशनूर कौर ने साल 2009 में 5 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला टीवी शो ‘झांसी की रानी’ था। हालांकि एक्ट्रेस को स्टारडम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिला। इसमें उन्होंने अक्षरा की बेटी नायरा का किरदार निभाया था।
-
एक्ट्रेस ‘शोभा सोमनाथ की’, ‘देवों के देव…महादेव’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’, ‘द एडवेंचर्स ऑफ हातिम’, ‘तुम साथ हो जब अपने’, ‘भूत राजा और रॉनी’, ‘सियासत’, ‘दीया और बाती हम’, ‘पृथ्वी वल्लभ’ और पटियाला बेब्स टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
-
टीवी शोज के अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। वह 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ में सहायक भूमिकाओं में दिखाई दी थीं। जल्द ही वो फिल्म ‘तू चाहिए’ में नजर आने वाली हैं।
-
बहुत कम लोग जानते होंगे कि अशनूर एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बिजनेसवुमन भी हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में Gen Z मेकअप ब्रांड ‘कलरप्ले’ लॉन्च किया था।
-
एक्टिंग और मेकअप ब्रांड्स के साथ-साथ अशनूर सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एक्ट्रेस ने पिछले साल अपना खुद का घर और एक शानदार कार खरीदी थी।
-
अशनूर कौर अभी 20 साल की हैं, लेकिन इतनी सी उम्र में वह करोड़ों की कमाई और बिजनेस कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अशनूर 11 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वह टीवी शो के एक एपिसोड के लिए लगभग 60 हजार रुपये चार्ज करती हैं।
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशनूर जल्द ही नए टीवी शो ‘सुमन चली ससुराल’ में नजर आएंगी। इस शो में उनके साथ जैन इमाम और अनीता हसनंदानी भी अहम रोल में होंगे। यह शो जुलाई में ऑन एयर होगा।
(Photo Source: @ashnoorkaur/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘जूनियर आर्टिस्ट के खाने में मिलाते हैं सोडा’, ‘पंचायत’ में जगमोहन की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस ने किया खुलासा)
