-
हाल ही में एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी की है। उन्होंने रूपाली बरुआ से दूसरी शादी की है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आशीष विद्यार्थी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook)
-
57 साल की उम्र में शादी की घोषणा करके उन्होंने अपने फैंस को हैरान कर दिया था। इन सबके बीच एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि अपनी पहली पत्नी यानी राजोशी और उनके तलाक का बेटे अर्थ पर क्या असर पड़ा था और उसने कैसे रिएक्ट किया था। (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook)
-
बता दें, आशीष और राजोशी का एक बेटा है अर्थ विद्यार्थी। अर्थ 23 साल का है और अमेरिका में प्राइवेट जॉब करता है। (Source: Arth Vidyarthi/Facebook)
-
आशीष ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया, “मेरे और पिलू (राजोशी) दोनों के अंदर तलाक की बात अर्थ को बताने को लेकर काफी गिल्ट था। हम दोनों ही अपने बेटे को खराब लाइफ नहीं देना चाहते थे, या उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे। (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook)
-
एक्टर ने आगे कहा, “पर हम दोनों के लिए साथ रहना मुश्किल हो रहा था। साथ रहते तो लड़ाई-झगड़े होते और इसका बुरा प्रभाव हमारे बेटे पर भी पड़ता। सभी के लिए यह स्लो पॉइजन जैसी बात हो जाती।” (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook)
-
आशीष ने कहा, “ऐसे में हम दोनों ने अर्थ से इस बारे में बात करने का फैसला किया। हालांकि, इस बारे में बात करना हम दोनों के लिए काफी मुश्किल रहा, पर हमने किया।” (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook)
-
एक्टर ने कहा, जब बेटे अर्थ को तलाक के बारे में बताया तो वह चुप हो गया था। वो आज भी हम दोनों के तलाक की बात को प्रोसेस कर रहा है। पर वह यह भी कहता है कि मैं खुश हूं, कम से कम आप दोनों ने चीजों को बेहतर करने की कोशिश की। अगर नहीं करते तो चीजें और ज्यादा खराब हो जाती।” (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook)
-
आपको बता दें, आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता में एक निजी समारोह में फैशन डिजाइनर रूपाली बरुआ से शादी की। दोनों ने 25 मई 2023 को दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में यह शादी की है। (Source: Ashish Vidyarthi/Facebook)
(यह भी पढ़ें: रील ही नहीं रियल लाइफ में भी संस्कारी हैं TV की ये बहुएं, जीती है सिंपल लाइफ)