-
आशा पारेख और हेलेन जैसी सदाबहार सुंदरियां जब एक ही मंच पर हों तो आप उनको एकटक देखने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते हैं। इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो के लिए आप जैसे ही अपना टेलिवीजन सेट ऑन करेंगे, आपको अतीत की ये दो सुंदरियां कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगी। आशा पारेख और हेलेन ने कपिल शर्मा शो की टीम से जुड़कर हाल ही में आशा पारेख के द्वारा लांच की गई उनकी ऑटोबायोग्राफी "आशा पारेख : द हिट गर्ल" को प्रमोट किया। हेलेन, जो कि लंबे वर्षों से आशा की अच्छी दोस्त रहीं हैं, इस बार भी वे अपनी दोस्त का सपोर्ट करने से नहीं चुकीं।
-
आशा पारेख और हेलेन कॉमेडी शो की शूटिंग के दौरान एक अच्छे दोस्त की तरह एक-दूसरे से चैटिंग करती नजर आईं।
-
सुमोना चक्रवर्ती आशा पारेख की हिट फिल्म 'लव इन टोक्यो' के मसहूर ड्रेस में नजर आईँ।
-
द कपिल शर्मा शो के सेट पर आशा पारेख और हेलेन के साथ उपासना सिंह।
-
तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इन दिग्गज कलाकारों ने कपिल शर्मा की टीम के साथ काफी अच्छा समय बिताया।
-
जब कैबेरेट क्वीन हेलेन जैसी अदाकारा आपके सेट पर हों तब आप उनकी टांग खींचना कैसे भूल सकते हैं। कीकू शारदा ने कैबेरेट एक्ट करके और आशा पारेख और हेलेन के साथ डांस करके उनका भरपूर मनोरंजन किया।
-
शो के आखिर में कपिल शर्मा के साथ सेल्फी लेतीं हेलेन और आशा पारेख।