-
गायिका आशा भोसले को दिग्गज फिल्मकार यशराज चोपड़ा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यशराज स्मृति पुरस्कार में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और रेखा ने भी भाग लिया। प्रोग्राम में आशा भोसले जब 63 साल की अभिनेत्री रेखा के सामने पड़ीं तो रेखा ने गायिका आशा भोसले के पैर छुए। सोशल मीडिया पर रेखा की यह फोटो शेयर की जा रही है। आशा के इस पुरस्कार समारोह की अटेंशन परिणीति और रेखा ही रहीं। समारोह में परिणीति ने कहा कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय यशराज फिल्मस को देती हैं। परिणीति का कहना है कि यशराज फिल्म्स के साथ जुड़ना एक गर्व की बात है। परिणीति ने इसी बैनर तले अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। परिणीति इश्कजादे और शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रेखा, आशा और परिणीति ने एक साथ मीडिया को पोज भी दिए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अवॉर्ड शो के मंच पर जैसे ही रेखा के सामने आशा भोसले पड़ी तो तुरंत वह पैर छुने के लिए झुक गईं।
-
अभिनेत्री रेखा ने गायिका आशा भोसले के गाल पर किस भी किया।
-
आशा भोसले के पैर छुने के लिए झुकी रेखा मंच पर लड़खड़ा गईं । जिसके बाद खुद आशा और परिणीति ने रेखा को संभाला।
-
प्रोग्राम में आशा और रेखा एक-दूसरे से बातचीत करते हुए भी नजर आईं।
-
फोटो में रेखा और आशा ने एक ही कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं जबकि परिणीति ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी है।