-
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की क्राइम ड्रामा वेब सीरीज ‘आर्या’ का तीसरा सीजन आ गया है। आज यानी 3 नवंबर से ‘आर्या 3’ (Arya 3) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं।
-
इस सीरीज के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने प्रसनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ आर्या 3 के प्रमोशन इवेंट में नजर आईं थीं।
-
कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। हालांकि, दोनों दोस्त बने रहे और कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किए गए।
-
बता दें, रोहमन शॉल से पहले सुष्मिता का नाम बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, डायरेक्टर विक्रम भट्ट, होटल बिजनेसमैन संजय नारंग, पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और बिजनेसमैन रितिक भसीन के साथ जुड़ा था। भले ही उनका नाम इन लोगों के साथ जुड़ा हो लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी इन रिश्तों के बारे में स्वीकार नहीं किया है।
-
सुष्मिता 48 साल की हैं और अब तक सिंगल हैं। लेकिन 24 साल की उम्र में उन्होंने अपनी बड़ी बेटी रेने को गोद लिया था। इसके बाद साल 2010 में उन्होंने 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को भी गोद लिया।
-
वहीं बात करें सुष्मिता सेन के करियर की तो साल 1994 में मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने के बाद उन्होंने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
-
उन्होंने ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है और लोकप्रियता हासिल की है। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है।
-
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सुष्मिता सेन की नेटवर्थ 74 करोड़ रुपये है और वह सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये और 60 लाख रुपये महीना कमाती हैं।
-
एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।
-
सुष्मिता सेन के पास मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान अपार्टमेंट है जहां वह अपनी बेटियों के साथ रहती हैं।
-
सुष्मिता सेन लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी’, ‘लेक्सस एलएक्स 470’, ‘बीएमडब्ल्यू एक्स6’, और ‘ऑडी क्यू7’ शामिल हैं।
(Photos Source: sushmitasen47/instagram)
(यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्मों से परेशान कंगना रनौत! व्याकुल हुआ मन तो द्वारिकाधीश के चरणों में पहुंची एक्ट्रेस)
