-
स्वीडन में रहने वाली एक 26 साल की मॉडल एर्विडा बिस्ट्रोम का कहना है कि उन्हें एक एड कैंपेन में अपने बालों वाले पैर दिखाने की वजह से गाली-गलौच वाले मैसेज मिल रहे हैं। पेशे से मॉडल, कलाकार और फोटोग्राफर एर्विडा हाल ही में एडिडास के विज्ञापन में नजर आई थीं। (Image Source: Instagram)
-
एडिडास का यह विज्ञापन सुपरस्टार ट्रेनर्स पर आधारित था। यूट्यूब पर इस एड कैपेंन को रिलीज होने के बाद काफी विरोध का सामना करना पड़ा। जिसमें बहुत से कमेंटर्स ने उनके बॉडी हेयर्स को घृणास्पद करार दिया है। (Image Source: Instagram)
-
एर्विडा ने विज्ञापन से एक तस्वीर अपने 197,000 इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के साथ शेयर की थी। जिसके बाद उन्हें बलात्कार की धमकी मिलनी शुरू हो गई। (Image Source: Instagram)
-
एर्विडा समय-समय पर अपने बॉडी हेयर्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इसके लिए उन्हें महिलाओं से काफी सराहना मिलती है। (Image Source: Instagram)
-
जहां बहुत से लोगों ने एर्विडा के बॉडी हेयर्स को लेकर विरोध किया वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी आए। एक यूजर ने लिखा- पैरों के बाल प्राकृतिक होते हैं। एर्विडा तुम खूबसूरत लग रही हो। (Image Source: Instagram)
