-
नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के सीजन 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस सीरीज में में इस बार दिल्ली की आर्ट एंड डिजाइन कलेक्टर शालिनी पासी भी नजर आएंगी।
-
शालिनी पासी PASCO ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी हैं। शालिनी को लेकर खबर आई है कि उन्होंने ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अपनी फीस UNICEF को दान कर दी।
-
इससे पहले उन्हें बिहार के पूर्णिया में UNICEF की फील्ड ट्रिप पर देखा गया था। यह पहली बार नहीं है जब शालिनी ने दान किया है।
-
इससे पहले उन्होंने अपने पति के साथ तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को दस करोड़ रुपये का दान दिये थे।
-
बता दें, शालिनी पासी एक्टिंग के अलावा आर्ट, डिजाइन, फैशन पेट्रोन, फिलेनथ्रोपिस्ड, आर्ट एंड डिजाइन एडवाइजर और आर्टिस्ट भी हैं।
-
वह एक आर्ट और डिज़ाइन वेबसाइट MASH इंडिया की संस्थापक हैं और उन्होंने शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन की स्थापना भी की है।
-
इसके साथ ही उन्होंने ‘यंग एंड इमर्जिंग आर्टिस्ट्स’ अवार्ड जैसी पहल के साथ उभरती प्रतिभाओं को एक मंच भी प्रदान किया है।
(Photos Source: @shalini.passi/instagram)
(यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल बंद रहेंगी दिल्ली की ये सड़कें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी)
