-
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का बच्चों के लिये प्यार किसी से छुपा नहीं हैं, वो अपने जन्मदिन पर अपने भांजे आहिल के हाथों से केक कटवाते नजर आते हैं। लेकिन इस साल तो उन्हें जन्मदिन के मौके पर ऐसा गिफ्ट मिला जिसके बाद सलमान ने कह दिया कि अब ये दिन मेरा नहीं रहा। दरअसल पिछली साल 27 दिसंबर यानी सलमान के बर्थडे वाले दिन उनकी छोटी बहन अर्पिता ने एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया, बच्ची के जन्म के बाद सलमान एक बार फिर मामा बन गए हैं। वो अपनी इस छोटी सी भांजी आयत को देख कर बहुत खुश हैं और इसी बीच सलमान की अपनी नन्हीं परी के साथ उनकी बहन अर्पिता ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें थैंक्स लिखा है। इन फोटो में सलामन की गोद में नन्ही आयत है और साथ में उनकी मां सलमा खान नजर आ रही हैं।
-
सलमान खान अर्पिता खान और उनके बेटे आहिल की ये एक बेहद खूबसूरत तस्वीर हैं जहां सलमान अपने भांजे को प्यार जताते दिख रहे हैं।
-
अर्पिता खान शर्मा से सलमान का प्यार छुपा नहीं है और उन्होंने अर्पिता को उनकी शादी पर तकरीबन 13 करोड़ का फ्लैट और 3.5 करोड़ की कार गिफ्ट की थी और अर्पिता के पति आयुष शर्मा को फिल्मों में लॉन्च किया था।
-
सलमान खान की बहन अर्पिता भी अपने भाई पर जान छिड़कती हैं और हर अहम मौके पर अपने उनके साथ नजर आती हैं। चाहे वो सलमान का बुरा वक्त हो या फिर अच्छा वक्त हो।
अर्पिता खान ने बेटी आयत की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सलमान की गोद में खेल रही हैं, अर्पिता ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है। इन हाथों से सिर्फ प्यार मिलता है और इन हाथों में तुम एक दम सुरक्षित हो, थैंक्स यू -
सलमान ये एक बहुत ही क्यूट फोटो है जहां वो अपने हाथ से अपने भांजे और आयुष शर्मा-अर्पिता खान के बेटे आहिल को पानी पिला रहे हैं।
-
सलमान अपनी फैमिली को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और अक्सर अपनी बहनों के साथ खड़े नजर आते हैं। सलमान की दो बहनें अलबीरा खान और अर्पिता खान
-
सलमान की पहले भी अपने भांजे और अर्पिता खान के बेटे आहिल के साथ तस्वीरें वायरल होती रही हैं। सलमान आहिल के जन्म के बाद से अपने जन्म दिन पर हर बार उनके हाथ से ही केक कटवाते हैं।
-
इस फोटो में सलमान खान के साथ मां सलमा खान हैं और उनकी गोद में हैं उनकी नन्ही सी प्रिंसेस आयत जिसे गोद में लेकर सलमान बेहद खुश नजर आ रहे हैं।