-
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के सेट से कुछ BTS (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, और पहले सप्ताह में ही 170 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
फिल्म की सफलता ने सभी कलाकारों को सराहा है, जिसके बाद अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए हैं। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
अर्जुन कपूर ने फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी के लिए अपने पोस्ट में लिखा, “एक ऐसे निर्देशक के साथ, जो आप पर विश्वास करता हो, सही समय पर सही भूमिका – कभी-कभी, बस इतना ही चाहिए होता है।” (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
उन्होंने आगे लिखा, “जब बहुत से लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे, तब उन्होंने मुझ पर जो भरोसा दिखाया और उनके दृष्टिकोण के इतना करीब एक किरदार बनाया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया, उसके लिए शब्दों से परे उनका आभारी हूं।” (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
अर्जुन कपूर ने रोहित शेट्टी को धन्यवाद करते हुए आगे लिखा, “डेंजर लंका बनने की यह यात्रा किसी अद्भुत अनुभव से कम नहीं है। सेट पर हर पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए रोहित शेट्टी सर और टीम को धन्यवाद। मैं यह सब दोबारा दिल से करूंगा!” (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
अर्जुन कपूर के इस पोस्ट से ये साफ पता चल रहा है कि वह रोहित शेट्टी के साथ काम करके बेहद खुश हैं और उन्हें इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा है। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
‘सिंघम अगेन’ की सफलता ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि फिल्म के कलाकारों और टीम के बीच की बॉन्डिंग भी जगजाहिर की है। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
बात करें स्टारकास्ट की तो इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, रवि किशन, और जैकी श्राफ जैसे दिग्गज कलाकारों की अहम भूमिकाएं हैं। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
इस मल्टीस्टारर फिल्म को 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है। सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
-
इस यूनिवर्स की सभी फिल्में बड़ी हिट रही हैं। अब इस फिल्म में भी अजय देवगन का साथ देने के लिए पूरी टीम है और उम्मीद की जा रही है कि बाकी पार्ट्स की तरह ये फिल्म भी बड़ी हिट साबित होगी। (Photo Source: @arjunkapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: एक्शन से कॉमेडी तक, 2025 में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, जानिए कौन सी फिल्में होंगी रिलीज)
