-
हाल ही में सामने आया था कि सलमान खान गायक अरिजीत सिंह से नाराज है और इसके चलते उन्होंने आने वाली फिल्म 'सुल्तान' से उनका गाना निकलवा दिया। अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर इस बारे में पोस्ट भी की थी और सलमान खान से कहा था कि उन्हें माफ कर दें। साथ ही उनके गाने को फिल्म से न निकालें। इस मामले में उन्होंने अंग्रेजी वेबसाइट 'द क्विंट' को इंटरव्यू में दिल खोलकर सारी बातें बताई हैं।
-
सलमान खान की नाराजगी के बारे में अरिजीत सिंह ने बताया, ''वह मेरा पहला अवार्ड फंक्शन था। मैं उसके लिए तैयार नहीं था और प्रीतम दा के साथ एक गाने की एडिटिंग कर रहा था। मुकेश भट्टजी का मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि मुझे वहां जाना चाहिए। इस पर मैं वहां गया। आशिकी 2 उनकी ही फिल्म थी लेकिन मैं उन्हें ना नहीं कह सका। मैंने तुंरत फ्लाइट पकड़ी और कैजुअल कपड़ों में ही फंक्शन में पहुंच गया। मुझे पता नहीं था कि कैजुअल चप्पलों और कपड़ों के कारण लोग यह सोच लेंगे कि मैंने फंक्शन का अपमान किया।'' (Photo Source: Facebook)
उन्होंने आगे बताया, ''स्टेज पर सलमान अविश्वास से हंस रहे थे और उन्होंने कहा, 'तू है विनर?' स्टेज पर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं सो गया था। नर्वसनेस के चलते मैंने कह दिया, 'आप लोगों ने सुला दिया।' मुझे तुरंत गलती समझ आ गर्इ। मुझे लगता है इसी वजह से वे नाराज हो गए। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।'' अरिजीत ने कहा कि जब वे मुझे ट्रॉफी दे रहे थे तब मैंने उन्हें कान में सॉरी कह दिया था। जब वापस आया तो मुझे सीट नहीं मिली और मैं दूर चला गया। सलमाल सर ने यह देखा और कहा, 'इस लड़के को देखो। उसने चप्पल में अवार्ड लिया और अब वह जा रहा है।' उस रात फ्लाइट में मैं इस बारे में सोचता रहा। कोलकाता पहुंचने पर मैंने उन्हें मैसेज किया। उनका मैसेज भी आया। उन्होंने लिखा कि मुझे इतने कैजुअली तरीके से नहीं जाना चाहिए था और अवार्ड का अनादर नहीं करना चाहिए था। (Express Archive) -
अरिजीत सिंह ने बताया कि किक फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त मुझे पता चला कि सलमान अब भी गुस्से में हैं। मीत बद्रर्स ने कहा कि भाई इस गाने को फिल्म में नहीं रखना चाहते। मैंने फिर से माफी मांगी और पर्सनली मिलने को कहा। बजरंगी भाईजान के समय मैं प्रीतम दा के साथ था। उसमें एक गाने को मेरे लिए सोचा जा रहा था लेकिन भाई ने मना कर दिया। मैंने बजरंगी भाईजान के संगीत पर काम करना छोड़ दिया। मैंने फिर से सलमान भाई से माफी मांगी। मैंने सोचा समय सब ठीक कर देगा।
-
सुल्तान में गाने को लेकर अरिजीत ने बताया कि विशाल ददलानी ने मुझे फोन किया और गाने को कहा। मुझे खुशी हुई कि मैं सलमान सर के लिए गाऊंगा। मैं मुंबई गया और गाना रिकॉर्ड किया। विशाल ने बताया कि सलमान को भी गाना पसंद आया। लेकिन बाद में मैसेज आया कि मेरे गाने को सुल्तान में रखा जा सकता। नीता अंबानी जी के बेटे की बर्थडे पार्टी में मैं सलमान सर से मिला। मैंने वहां भी माफी मांगी। सुल्तान वाले मामले को लेकर मैंने उन्हें फोन भी किया। गाने को हटाने की बात जब कही गई तब मैं मुंबई में नहीं था, नहीं तो मैं उनके घर जाता। इसके चलते मैंने फेसबुक पर पोस्ट लिखी। उन्हें मुझे माफ करना होगा। मैं उनका अपमान करना नहीं चाहता था। (Photo Source: Facebook)
