-

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान ने पिछले साल अलग हो चुके हैं। हालांकि, यह बात इस कपल को अपने बेटे के लिए एक साथ आने नहीं रोकती है। अरबाज और मलाइका ने हाल ही में एक रेस्तरां के बाहर मुलाकात के बाद अरहान के साथ अच्छा वक्त बिताया। मलाइका अरोड़ा खान की बहन अमृता अरोड़ा को भी साथ में देखा गया था। मलाइका अरोड़ा खान आरामदायक पोशाक में बहुत सुंदर दिख रहीं थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान हो चुके हैं। लेकिन जहां परिवार और बेटे अरहान की बात आती है दोनों साथ दिखाई देते हैं। रविवार को मुंबई के खार इलाके में दोनों अरहान, मलाइका की बहन अमृता और उनके परिवार के साथ दिखे। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अरबाज खान यहां फैमिली के साथ दिखाई दिए। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
नीली जींस और ब्लैक टी-शर्ट में कैजुअल अंदाज में दिखे अरबाज खान। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमृता अरोड़ा वन शोल्डर रफल्ड टॉप में काफी क्यूट लग रही थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अमृता के पति शकील लडक भी उनके साथ दिखे। (Source: Photo by Varinder Chawla)