-
दुनियाभर के करोड़ों लोगों के दिलों पर अपने संगीत से राज करने वाले एआर रहमान का बचपन बेहद गरीबी में बीता है। जब वह 9 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। (Source: @arrahman/instagram)
-
एआर रहमान के पिता आरके शेखर तमिल और मलयालम फिल्मों में संगीतकार थे। उनके गुजरने के बाद एआर रहमान का परिवार म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को रेंट पर देकर गुजर-बसर करते थे। (Source: @arrahman/instagram)
-
एआर रहमान उस समय स्कूल में थे और फैमिली को सपोर्ट करने के लिए काम भी किया करते थे। इस वजह से उनकी क्लास छूटने लगी और वो एग्जाम में फेल हो गए। (Source: @arrahman/instagram)
-
साल 2012 में दिए अपने एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने बताया था कि कैसे एग्जाम में फेल होने के कारण एक बार स्कूल प्रिंसिपल बहुत गुस्सा हुए थे और उन्होंने रहमान की मां को मिलने के लिए बुलाया। (Source: @arrahman/instagram)
-
एआर रहमान ने आगे बताया कि मां ने प्रिंसिपल से कहा कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं है, इसलिए वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। तब प्रिंसिपल ने भड़कते हुए कहा था, “अपने बेटे को लेकर जाओ और सड़कों पर भीख मांगो। अब इसे कभी स्कूल मत भेजना।” (Source: @arrahman/instagram)
-
प्रिंसिपल द्वारा जलील होने के बाद एआर रहमान ने वो स्कूल छोड़ दिया था और दूसरे स्कूल में दाखिला लिया, जहां उन्होंने एक छोटा सा बैंड बनाया था। (Source: @arrahman/instagram)
-
रहमान के लिए म्यूजिक और पढ़ाई के बीच तालमेल बैठा पाना मुश्किल हो रहा था, तो उन्होंने मां की सलाह लेकर 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी थी। (Source: @arrahman/instagram)
-
वहीं, अपने टेलेंट के दम पर एआर रहमान ने पहले ही गाने से अपनी प्रतिभा की झलक दिखा दी थी। साल 1992 में तमिल मूवी ‘रोजा’ के लिए उन्होंने अपना पहला गाना ‘चिन्ना चिन्ना असाई’ कंपोज किया जिसका हिंदी वर्जन ‘दिल है छोटा सा’ पूरे देश में मशहूर हुआ और वो स्टार बन गए। (Source: @arrahman/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘पसूरी’ फेम सिंगर अली सेठी ने लड़के से रचाई शादी! पाकिस्तान में मचा हंगामा)