-
‘द मोजार्ट ऑफ मद्रास’ के नाम से मशहूर एआर रहमान भारत के सबसे अमीर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। 57 साल के रहमान ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल समेत अन्य भाषाओं में भी मधुर गाने गाकर लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बनाया है।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं रहमान के बचपन का सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनने का था लेकिन पिता के अचानक गुजर जाने के कारण उनका यह सपना पूरा न हो सका और फीस न भर पाने के कारण उन्हें स्कूल की पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
-
जब उनके पिता की मौत हुई थी तब एआर रहमान महज 9 साल के थे। पिता के चले जाने से उनके परिवार के सामने आर्थिक दिक्कतें आने लगीं और उनके ऊपर परिवार को पालने की जिम्मेदारी आ गई।
-
उनके पिता भी संगीतकार थे और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए म्यूजिक कंपोज करते थे। ऐसे में उन्होंने 4 साल की उम्र में ही पियानो सीखना शुरू कर दिया था। फैमिली को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने 11 वर्ष की उम्र से प्रोफेशनली पियानो बजाना शुरू कर दिया।
-
धीरे-धीरे उनके काम को पहचान मिली और जल्द ही उन्हें फिल्मों में भी काम मिलना शुरू हो गया। जिंदगी में काफी मुश्किलें देखने के बाद आज वह एक आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। आज के समय में वह सबसे अधिक पैसे कमाने वाले सिंगर में शुमार हो चुके हैं।
-
एआर रहमान एक गाने के करोड़ों रुपये फीस के तौर पर लेते हैं, वहीं लाइव कॉन्सर्ट्स में वह एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए 1 से 2 करोड़ की भारी भरकम फीस लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 1748 करोड़ रुपये है।
-
एआर रहमान महाराष्ट्र के मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं। उन्होंने इस लग्जरी घर को साल 2001 में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।
-
एआर रहमान के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है, जिसमें जगुआर, मर्सिडीज और वोल्वो कारें शामिल हैं। इन कारों की कीमत लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपये है।
(Photos: @arrahman/instagram)
(यह भी पढ़ें: राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थापित की गई नई मूर्तियां, गज और सिंह संग बजरंगबली भी मौजूद)
