एप्पल वाच के भारत में लॉन्च की तारीख आ गई है। 6 नवंबर से यह मिलने लगेगी। हालांकि, इसकी कीमत अभी घोषित नहीं की गई है। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपए होगी। एप्पल वाच का ग्लोबल लॉन्च करीब छह महीने पहले हुआ है। भारत आने में देर इसलिए हो रही है क्योंकि कंपनी इसे प्रीमियम ज्वेलरी स्टोर पर भी बेचना चाहती है। कंपनी का मानना है कि यह गैजेट होने के साथ-साथ प्रीमियम लग्जरी फैशन एसेसरी भी है। एप्पल स्मार्टवाच दो साइज (38 और 42 एमएम) और तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इसके तीन वैरिएंट हैं- एप्पल वाच, एप्पाल वाच एडिशन, एप्पल वाच स्पोर्ट। पहले दो वैरिएंट में स्क्रीन को क्रैक से बचाने के लिए सैफायर क्रिस्टल होगा, जबकि स्पोर्ट वर्जन में डिस्प्ले पर आयन-एक्स गलास लगा होगा। -
एप्पल वाच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी होगा। इनके इस्तेमाल से ब्लूटूथ या वाई-फाई के जरिए आईफोन को कनेक्ट कर एप्पल वाच के जरिए बातचीत की जा सकती है।