-
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह ऐपल के सीईओ टिम कुक के साथ बैठी हैं और दोनों वड़ा पाव खाते दिख रहे हैं। (Source: @madhuridixitnene/ instagram)
-
दरअसल, ऐपल के सीईओ टिम कुक हाल ही में बिजनेस ट्रिप के लिए मुंबई पहुंचे हैं। यहां एप्पल का पहला रिटेल स्टोर आज ओपन होगा। मगर स्टोर लॉन्च से पहले उन्होंने कई जानी मानी हस्तियों से मुलाकात की। (Source: @armaanmalik/instagram)
-
माधुरी दीक्षित ने एप्पल सीईओ का मुंबइया स्टाइल में वेलकम किया। उन्होंने टीम कुक को मुंबई की फेमस स्ट्रीट फूट खिलाई। इस मुलाकात की तस्वीर को माधुरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। (Source: drneneofficial/instagram)
-
तस्वीर माधुरी और टीम हंसते हुए नजर आए। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुंबई में अतिथि का सत्कार वड़ा पाव से बेहतर नहीं हो सकता।’ (Source: Madhuri Dixit – Nene/Facebook)
-
माधुरी दीक्षित की इस फोटो पर टिम कुक ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, थैंक्यू माधुरी दीक्षित, मुझे अपनी जिंदगी के पहले वड़ा पाव से इंट्रोड्यूज कराने के लिए, वैसे ये बहुत डिलीशियस है।’ (Source: Tim Cook Apple Inc/Facebook)’
-
बताया जा रहा है कि माधुरी और टिम ने मुंबई के शानदार फूड आउटलेट स्वाति स्नैक्स में इस वड़ा पाव का आनंद उठाया है। (Source: Tim Cook Apple Inc/Facebook)’
-
इससे पहले एक तस्वीर में टिम रवीना टंडन और उनके बेटे रणबीर संग पोज देते नजर आए थे। कुक भारतीय पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक और एक्ट्रेस नेहा धुपिया समेत कई स्टार्स से भी मिले। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
वहीं टीम को आकाश अंबानी और ईशा अंबानी के साथ भी स्पॉट किया गया था। कहा जा रहा है कि वह मुंबई में Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में पहला स्टोर खोलने वाले हैं। (Source: Screen Shot @viralbhayani/instagram) (यह भी पढ़ें: कोई था कमिश्नर तो कोई कलेक्टर, इन IAS अफसरों ने बिजनेस के लिए एक झटके में छोड़ दी थी नौकरी)