-
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला एप्पल आईफोन ने एक नया आईफोन लॉन्च कर दिया है। सैन फ्रांसिस्को में अपने नए आईफोन को लॉन्च करवे वाली कंपनी एप्पल बीते दिन एक बड़ा मेगा इवेंट आयोजित करते हुए इसे लॉन्च किया। एप्पल कंपनी के CEO टिम कुक हैं, जिनका नाम दुनिया सक्सेजफुल CEO में से एक हैं। (फोटो: एपी)
-
कुक ने हर तरह के आईफोन मार्केट में लॉन्च करने के काफी मेहनत की है, लेकिन आपको बता दें कि एप्पल के सफर की शुरुआत स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉजनियाक ने की थी। इन दिनों दुनिया के हर मार्केट में एप्पल सर्वाधिक बिक्री वाला आईफोन बन चुका है। ऐसे में उसके फीचर्स को लेकर एक बार से बाजार गर्म हो गया है। (फोटो: रवि कनोजिया)
-
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के नए हैंडसेट 6S में '3D टच डिस्प्ले' है। यह प्रेशर-सेंसिटिव (फोर्स टच) टेक्नोलॉजी पर काम करता है। आपको बता दें कि फिलहाल इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कंपनी एप्पल वॉच में कर रही है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
फोर्स टच की सहायता से एप्पल के डिवाइसेज में एक बार में मल्टिपल फंक्शन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। एप्पल वॉच पर फोर्स टच से सीधे आप मेन्यू में जा कर वॉच की स्क्रीन (फेस) बदल सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको वॉच में मैप का इस्तेमाल करना है तो किसी मेन्यू में न जाते हुए सीधे ट्रैकपैड पर फोर्स टच करने से यह डिवाइस लोकेशन बताने लगता है। (फोटो: रॉयटर्स)
-
आईफोन 6S में फोर्स टच के इस्तेमाल से यूजर मैप में स्पॉट्स ढूंढ सकते हैं या फिर एक फोर्स टच में एप्पल म्यूजिक के मेन्यू ऑप्शन में अपने पसंद की म्यूजिक भी ढूंढ सकते हैं। आईफोन 6S की बेजल यानी स्क्रीन की साइड बॉडी दिखने में काफी स्मूथ है और स्लिम है। आईफोन 6S में फोर्स टच के इस्तेमाल से यूजर मैप में स्पॉट्स ढूंढ सकते हैं या फिर एक फोर्स टच में एप्पल म्यूजिक के मेन्यू ऑप्शन में अपने पसंद की म्यूजिक भी ढूंढ सकते हैं। (फोटो: रवि कनोजिया)
