-
‘मिसाइल मैन’ और ‘जनता के राष्ट्रपति’ के रूप में लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार शाम (27 जुलाई) शिलांग के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) में एक व्याख्यान के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। (Source: Sitanshu Kar/ Twitter)
-
वो इस साल 15 अक्तूबर को 84 साल के हो जाते। उनके निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। (Source: Sitanshu Kar/ Twitter)
-
केंद्र सरकार ने उनके सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सरकार ने एक बयान में कहा कि दिवंगत हस्ती के सम्मान में देशभर में 27 जुलाई से दो अगस्त तक (दोनों दिन शामिल) राजकीय शोक रहेगा। (Source: Sitanshu Kar/ Twitter)
-
मुख्य सचिव वी के पीपरसेनिया, पुलिस महानिदेशक खगेन शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव एमजीवीके भानु, गृह आयुक्त एल एस चांगसान और गुवाहाटी पुलिस आयुक्त मुकेश अग्रवाल समेत असम सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। (Source: Sitanshu Kar/ Twitter)
-
थल सेना और वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे और उन्होंने भी देश के ‘मिसाइल मैन’ को अंतिम श्रद्धांजलि दी। (Source: Sitanshu Kar/ Twitter)
-
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कलाम देश की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक थे और अंतिम क्षण तक उनका जोश युवाओं की तरह था। पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने भी ‘‘जनता के राष्ट्रपति’’ को श्रद्धांजलि दी। (Source: Sitanshu Kar/ Twitter)
-
‘मिसाइल मैन’ और ‘जनता के राष्ट्रपति’ के रूप में लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
