-
बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) फिल्म इंडस्ट्री के शानदार और मल्टी टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं। 36 के अपारशक्ति सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि रेडियो जॉकी, कॉमेडियन, होस्ट, सिंगर और क्रिकेटर भी हैं।
-
अपारशक्ति हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने कई प्रोफेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम का नेतृत्व किया है। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी लाइन को बदल ली।
-
दिल्ली से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह रेडियो जॉकी बन गए। इसी बीच उन्होंने ‘एमटीवी रोडीज़’ के सीजन 3 के लिए ऑडिशन दिया। ये पहली बार था जब उन्होंने कैमरे का सामना किया था।
-
इसके बाद उन्होंने अपने भाई आयुष्मान खुराना के नक्शेकदम पर चलते हुए टीवी होस्टिंग में हाथ आजमाया। होस्टिंग के साथ-साथ वह फिल्मों के लिए ऑडिशन भी देते रहे।
-
उन्होंने 2016 में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने गीता-बबीता के कजिन ओंकार सिंह फोगाट का किरदार निभाया था।
-
इस फिल्म के बाद अपारशक्ति बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में नजर आए थे, जिसमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’,‘स्त्री’, ‘लुका-छुपी’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘पति पत्नी और वो’ शामिल है।
-
अपने भाई की तरह अपारशक्ति ने भी अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। हालांकि, फिल्मों में काम करते हुए एक्टर ने ‘यू हैव बिन वार्न’ और ‘सुपर नाइट विथ ट्यूबलाइट’ जैसे टीवी शोज को होस्ट किया। इसके अलावा वह ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ के कमेंटेटर भी थे।
-
एक्टर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में आकृति आहूजा से शादी की थी। आकृति एक एक बिजनेसवुमन हैं। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में एक डांस क्लास में हुई थी। दोनों की एक बेटी अर्जोई ए खुराना है।
(Photos Source: @aparshakti_khurana/instagram)
(यह भी पढ़ें: फीस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भी भारी पड़ती हैं नयनतारा, पहली हिंदी फिल्म रही ब्लॉकबस्टर, जानिए एक्ट्रेस की नेटवर्थ)
