मुंबई एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली की फाइल फोटो। (Source: Varinder Chawla) एयरपोर्ट पर विराट ने खुद को मीडिया के कैमरे से बचाने की लाख कोशिश की लेकिन बच नहीं पाए। लिहाजा एक बार फिर से वे अनुष्का के साथ कैमरे में कैद हो गए। उन्होंने अपने सूटकेस से चेहरा छुपाने की कोशिश की लेकिन आखिरकार मीडिया की सुर्खियों में वे आने से नहीं बच पाए। (Source: Varinder Chawla) इस दौरान अनुष्का के आउटफिट्स पर सबकी नजरें टिकी रहीं। उन्होंने ब्लैक कलर की लॉन्ग शर्ट, ब्लू डेनिम, व्हाइट कलर के शूज और आंखों में ब्लैक चश्मा पहन रखा था। इससे उनका लुक काफी एलीगेंट लग रहा था। (Source: Varinder Chawla) थोड़ी देर बार एयरपोर्ट पर धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित नजर आईं। (Source: Varinder Chawla) केजुअल लुक वाली माधुरी की ब्लैक ड्रेस से उनका लुक भी गजब झा रहा था। (Source: Varinder Chawla) डॉग लवर औऱ कॉमेडी का तड़का लगाने वाले अभिनेता कपिल शर्मा भी इसी बीच दिखाई दिए, जो शनिवार को पेटा अवॉर्ड लेकर लौटे हैं। अवॉर्ड पाने के बार लोगों को संवोधित करते कपिल शर्मा। (Source: Varinder Chawla) डॉग लवर औऱ कॉमेडी का तड़का लगाने वाले अभिनेता कपिल शर्मा भी इसी बीच दिखाई दिए, जो शनिवार को पेटा अवॉर्ड लेकर लौटे हैं। बांद्रा स्टेशन पर वरुण धवन भी स्पॉट किए गए। इस दौरान उन्होंने भी केजुअल ड्रेस पहन रखी थी। (Source: Varinder Chawla)
