-
बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म ‘‘एनएच 10’’ की सफलता के बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी नयी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं और भविष्य में भी ‘‘रिस्की’’ समझी जाने वाली फिल्मों पर दांव लगाती रहेंगी। (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
बीजिंग फिल्म महोत्सव में ‘‘एनएच 10’’ की स्क्रीनिंग के लिए यहां आयी 26 वर्षीय बॉलीवुड स्टार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब मैंने पठकथा पढ़ी तो, यह मेरी बाकि फिल्मों जैसी ही थी। मैं इतनी उत्साहित थी कि, इसे बनाना ही चाहती थी।’’ (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
निर्देशक नवदीप सिंह और लेखक सुदीप शर्मा को इस बेहतरीन फिल्म के लिए श्रेय देते हुए अनुष्का ने कहा, ‘‘अभिनेत्री से निर्माता बनना, मेरे अनुसार परिवर्तन की एक बेहतरीन प्रक्रिया है।’’ (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
-
उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में भी हम ऐसी फिल्मों को समर्थन देना जारी रखेंगे, जिन्हें थोड़ा रिस्की माना जाता है क्योंकि उनमें नाच-गाना नहीं होता।’’ (फ़ोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)