-
बॉलीवुड स्टार्स अपनी जिंदगी के हर मोमेंट को खुलकर एंजॉय करते हैं। और बात जब शादी की आती है तो ये स्टार्स अपने वेडिंग डे को भी यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। आउटफिट्स, ज्वैलरी, वेन्यू से मेन्यू तक ये सेलेब्स दिल खोलकर पैसे खर्च करते हैं। चलिए आपको बताते उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपनी ग्रैंड वेडिंग में करोड़ो रुपए खर्च किए हैं।
-
Anushka Sharma-Virat Kohli
11 दिसंबर 2017 को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वेडिंग में अनुष्का की इंगेजमेंट रिंग की कीमत ही 1 करोड़ रुपए थी। (Source: @anushkasharma/instagram) -
Deepika Padukone-Ranveer Singh
14 नवबंर 2018 को बॉलीवुड के इस पॉवर कपल ने साथ फेरे लिए थे। रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी में दिल खोलकर पैसे खर्च किए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी में करीब 77 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। (Source: @deepikapadukone/instagram) -
Kiara Advani-Sidharth Malhotra
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी में 6 करोड़ रुपए खर्च किए थे। (Source: @kiaraaliaadvani/instagram) -
Katrina Kaif-Vicky Kaushal
9 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड के एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने अपनी शादी में करीब 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे। (Source: @katrinakaif/instagram) -
Priyanka Chopra-Nick Jonas
2 दिसंबर 2018 को बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड पॉप सिंगर निक जोनास ने शादी कर एक-दूसरे का हाथ थामा था। उन्होंने पहले हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से भी शादी की। इस शादी में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्चा हुआ था। (Source: @priyankachopra/instagram) -
Arpita Khan-Aayush Sharma
18 नवंबर 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता की शाद आयुष शर्मा से हुई थी। उनकी शादी में सलमान खान ने दिल खोलकर खर्चा किया था। खबरों के अनुसार इनकी शादी पर 5 करोड़ रुपए लगे थे। (Source: @arpitakhansharma/instagram) -
Kareena Kapoor-Saif Ali Khan
16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर और सैफ अली खान शादी के बंधन में बंधे थे। नवाब खानदान के चिराग सैफ अली खान ने अपनी ग्रैंड वेडिंग में खूब पैसे खर्च किए थे। करीना और सैफ की शादी में 10 करोड़ रुपए खर्च होने की बात कही जाती है। (Source: @avigowariker/instagram) -
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan
20 अप्रैल 2007 को बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन ने शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में 6 से 7 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। (Source: @abujanisandeepkhosla/instagram) -
Shilpa Shetty-Raj Kundra
22 नवंबर 2009 को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल की शादी में 4 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। (Source: @theshilpashetty/instagram) -
Allu Arjun-Sneha Reddy
ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ने ही अपनी शादी में करोड़ो रुपए खर्च किए हैं। 6 मार्च 2011 को अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से शादी की थी। दोनों की शादी में करीब 100 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ था। उनकी शादी फिल्मी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। (Source: @alluarjunonline/instagram)
(यह भी पढ़ें: इन साउथ एक्ट्रेसेस ने शादीशुदा से किया प्यार, किसी ने रचाई शादी तो किसी का हुआ ब्रेकअप)