-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है।
-
अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। वहीं, 19 साल की उम्र में उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
-
अनुष्का ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक अपर मिडल क्लास फैमिली से हैं। उनके पिता आर्मी से हैं। वो ज्यादा अमीर फैमिली से नहीं हैं।
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली कार अपने पैसे से खरीदी थी। तब वह 18 साल की थीं। वहीं अपनी पहली फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपना घर भी खरीद लिया।
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा और चार साल के भीतर यह सब खरीदना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव था। इससे भी अधिक खुशी तब हुई जब भाई ने लेटर लिखकर कहा कि इतनी कम उम्र में तुम्हारे अचीवमेंट को देखकर गर्व होता है।”
-
अनुष्का के चचेरे भाई ने तो यहां तक कहा था कि वो अपना ऑटोग्राफ उसे भेज दे। एक्ट्रेस ने कहा, “दिल्ली में मेरा चचेरा भाई मुझसे कहा करता था कि दीदी प्लीज ऑटोग्राफ देकर मुझे भेज देना, मैं उसे अपने स्कूल में 10 रुपये में बेच सकता हूं।”
-
अनुष्का ने बताया कि उन्होंने ये सब अपने फैंस की वजह से हासिल किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि फैंस का ये आलम तब था जब उन्होंने सिर्फ एक ही फिल्म की थी। अनुष्का को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 साल पूरे होने वाले हैं। इन 15 सालों में अनुष्का न सिर्फ बॉलीवुड का चर्चित चेहरा बनी बल्कि शोहरत भी हासिल की है।
(Photos Source: Anushka Sharma/Facebook)
(यह भी पढ़ें: ‘खुद अपने मीम बनवाती है ये..’, करीना कपूर का मजाक उड़ा ट्रोल हुईं आलिया भट्ट, वायरल हो रही ऐसी तस्वीरें)
