-
इस दौरान एम एस प्रकाश बाबू की पुरस्कार विजेता पहली फिल्म फिग फूट्र एवं द वास्प्स भी दिखाई जाएगी। वर्ष 2015 की क्राइम थ्रिलर फिल्म एनएच10 के निर्देशक नवदीप सिंह हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
आपको बता दे कि बतौर अभिनेत्री अनुष्का ने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह तो बना ही ली है लेकिन अपनी फिल्म 'एनएच10' के जरिए अनुष्का निर्माता की पारी भी शुरु कर दी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 'एनएच10' में अनुष्का शर्मा का बेहतरीन अभिनय देख दर्शक दंग रह गए हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन शुरुआत मिली है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
अनुष्का ने कंगना राणावत, विद्या बालन और रानी मुखर्जी को भी कर दिया है पीछे। (फोटो: फाइल)
-
कंगना की 'क्वीन' ने रिलीज के दिन करीब 1.75 करोड़ की कमाई की थी, विद्या बालन की 'कहानी' ने पहले दिन कमाई थी 3 करोड़, तो वहीं रानी मुखर्जी की मर्दानी ने पहले दिन कमाया था करीब 3.5 करोड़। (फोटो: फाइल)
-
और अब बात अनुष्का शर्मा की एनएच10 की करे तो इसने पहले ही दिन करीब 3.35 करोड़ की कमाई कर ली। फिल्म अब और कितनी तेज़ी से रिकॉर्ड बनाएगी यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
