-
Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आज उनका 35वां जन्मदिन है। उन्हें उनकी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
अनुष्का ने साल 2008 में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया था। वहीं एक्ट्रेस आज अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
अनुष्का शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2017 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से शादी की थी। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
एबी डिविलियर्स द्वारा लिए गए इंटरव्यू में विराट ने खुलासा किया था कि अनुष्का से उनकी मुलाकात कैसे हुई थी। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात साल 2013 में एक एड शूट के दौरान हुई थी। विराट ने कहा, “एड के शूट होने से पहले मैं बहुत नर्वस था। मैं सोच रहा था कि अनुष्का को हेलो कैसे कहूं?” (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
विराट ने कहा, “मैं अनुष्का से 5 मिनट पहले वहां पहुंच गया था। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो कितनी लंबी हैं। अपनी नर्वसनेस की वजह से पहली बात जो मैंने उनसे की वो हील्स को लेकर थी। अनुष्का ने डेन्ट हाइट की हील पहनी थी।” (Source: Anushka Sharma/Facebook)
(यह भी पढ़ें: IPL 2023: नामी धुरंधरों के बीच इन 8 युवा क्रिकेटर्स ने दिखाया दम, जीत रहे सबके दिल) -
विराट ने बताया, “जब मैंने उनकी हील्स देखी तो सबसे पहले मैंने उनसे कहा कि क्या तुम्हें पहनने के लिए कुछ और ऊंची हील नहीं मिली?” अनुष्का के रिएक्शन को लेकर विराट ने कहा, “अनुष्का ने उस वक्त मुझसे कहा कि ‘एक्सक्यूज मी?’ इसके बाद मैं थोड़ा घबरा गया था।” (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
क्रिकेटर ने आगे कहा, “मगर फिर शूटिंग शूरू हुई औ मुझे लगा कि अनुष्का काफी नॉर्मल हैं। हम दोनों एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसा नहीं था कि हमने तुरंत डेटिंग शुरू कर दी थी। हमने लंबे समय तक बात की। मुझे लगने लगा था कि मैं उन्हें पहले से ही डेट कर रहा था।” (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
विराट ने फिर अपने पहले मैसेज का खुलासा करते हुए कहा, “मुझे याद है हम कुछ महीनों के लिए बाहर गए थे, तो मैंने अनुष्का को एक दिन मैसेज भेजा। इस मैसेज में मैंने लिखा, ‘जब मैं सिंगल हुआ करत था, तो मैं यह करता था या वो करता था’। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
विराट के मैसेज का रिप्लाई देते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘तुम्हारा क्या मतलब है कि तुम हुआ करते थे?’ विराट ने इंटरव्यू में बताया कि मैंने अपने दिमाग में पहले ही तय कर लिया था कि हम डेटिंग कर रहे हैं। क्रिकेटर ने कहा मुझे अब लगता है कि मेरा वो मैसेज काफी ऑक्वर्ड था। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
शादी से पहले विराट और अनुष्का ने कई सालों तक डेट किया था। वहीं साल 2021 में उनके घर में बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
-
बात करें अनुष्का के वर्कफ्रंट की तो पिछले काफी समय से एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं और फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। (Source: Anushka Sharma/Facebook)
(यह भी पढ़ें: शादी हुई तो खोल दिया खजाना, इन सेलेब्स ने अपने ब्याह में पानी की तरह बहाया पैसा)