-
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंदन फैशन वीक के दौरान भव्य फैशन ब्रांड बरबेरी के वसंत-ग्रीष्म 2015 संग्रह की प्रदर्शनी में विशेष अतिथि के रूप में नजर आईं।
-
लंदन के बीएफसी कोर्टयार्ड में सोमवार को आयोजित फैशन शो में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।
-
अनुष्का ने इस अवसर पर खास बरबेरी प्रोरसम पोशाक पहनी थी। किनारे से कटी हुई गहरे नीले रंग की पोशाक के साथ पतली सी बेल्ट और छापेदार स्कार्फ पहना था।
-
अनुष्का जल्द ही अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म 'पीके' में दिखाई देंगी। वह इस समय निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'दिल ध़डकने दो' की शूटिंग भी कर रही हैं।
-
अनुष्का के प्रबंधक ने दर्शकों के बीच पहली पंक्ति में बैठी हुए उनकी तस्वीर टि्वटर पर साझा की और लिखा, लंदन फैशन वीक में बरबेरी के अंतिम चरण में पहली पंक्ति में बैठी अनुष्का शर्मा।
