-

परिवार के साथ किसी बॉलीवुड और अन्य फिल्मों को देखते वक्त जब कोई रेप सीन आता है तो या आमतौर पर लोग या तो चैनल बदल देते हैं या उसे नजरअंदाज कर देते हैं। जिन दृश्यों को ज्यादातर लोग हम परिवार के साथ देखना तक में असहज महसूस करते हैं उन्हें जिन एक्ट्रसेज पर फिल्माया गया होता है उनके लिए यह कैसा अनुभव होता होगा? जाहिर है सेक्सुअल वॉयलेंस कुछ ऐसा है जिससे गुजरने के बाद किसी भी लड़की के लिए उसे भुला पाना असंभव होता है। कोई भी लड़की ऐसे भयानक अनुभव से नहीं गुजरना चाहती। कुछ एक्ट्रेसेज ने अपने अनुभव बयां किए कि उन्हें रेप सीन्स की शूटिंग करते वक्त कैसा महसूस हुआ।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर ने रेप और छेड़छाड़ के सीन्स के वक्त उनके अनुभवों के बारे में खुलकर बताया। फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से राउंड टेबल इंटरव्यू में इन एक्ट्रेसेज ने अपने विचार साझा किए।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बताया कि रेप सीन की शूटिंग के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्होंने कहा- एनएच-10 में छेड़छाड़ के सीन के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी, लेकिन उस वक्त आज जितना हो सके वास्तविक दिखना चाहते हो। खास तौर से तब जब आप एनएच-10 जैसी फिल्म कर रहे हों। आपको पता ही नहीं होता है कि कैमरा कहां लगे हुए हैं, आपको पूरी कोशिश करनी होती है कि यह ज्यादा से ज्यादा रिएलस्टिक लगे।
-
फिल्म में दिखाया गया था कि जब अनुष्का रात में अकेली भटक रही हैं तब कुछ गुंडे अनुष्का का पीछा करते हैं और यह दृश्य कई शहरों की हकीकत बयां करता है। अनुष्का शर्मा को उनकी ही सास के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और इस दृश्य को बहुत भयावह ढंग से दिखाया गया था।
-
अनुष्का शर्मा ने कहा- उस वक्त तो मैं ठीक थी लेकिन उसके बाद तकरीबन 2 दिनों तक मैं भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर महसूस कर रही थी। मुक्के खाना, पेट पर लातें खाना और वो सारी चीजें। मैं उस वक्त सोच रही थी कि इंसान ऐसा कैसे हो सकता है।
-
सेक्सुअल असॉल्ट का एक बेहद वास्विक दिखने वाला दृश्य फिल्म 'उड़ता पंजाब' में भी दिखाया गया था। इस सीन के बारे में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया- इसे फिल्माते हुए आपकी कोशिश होती है कि आप इसे तकनीकी रूप से ठीक करें। हमें बताया जाता है कि आप इस जगह पर आती हैं और फिर यह चीज होती है। फिर हमें वह कहना होता है और मैं चीखूंगी और… तो चेहरा ही सारी कहानी कहता है। तो मैं इस चीज को लेकर ठीक हूं क्योंकि मैं सिर्फ अभिनय कर रही हूं। लेकिन भीतर ही भीतर मैं यह भी चाहती हूं कि जल्दी से यह सीन पूरा हो जाए।
-
आलिया ने यह भी बताया कि उन्हें इस तरह के सीन्स शूट करने के लिए सेट पर जाने से पहले डर लगता है। उन्होंने कहा- मेरे साथ ऐसा कभी हुआ नहीं है लेकिन मुझे रोज उस डर का सामना करना होता है, जब भी मैं अपने कमरे से निकलती हूं और जब भी मैं वॉक करते हुए अपने कमरे तक वापस आती हूं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी इसी इंटरव्यू में 14 साल की उम्र में अपने साथ हुए छेड़छाड़ के अनुभव को बयां किया। उन्होंने कहा कि एक शख्स ने पीछे से आकर मुझे सीने पर से पकड़ लिया था। मेरा शरीर उतना विकसित नहीं हुआ था इसलिए मैंने हिलना, छटपटाना और चीखना शुरू कर दिया था, क्योंकि मैं समझ नहीं पाई कि मेरे साथ हो क्या रहा है।