-  

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी। आज वो फिल्मी दुनिया में एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। अनुराग ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन आज उनकी वजह से कई एक्टर प्रसिद्धि पाने में सफल हो रहे हैं। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी है। साल 2003 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म पांच बनाई थी। हालांति ये फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई, मगर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में जरूर दिखाई गई। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
उन्होंने अपने करियर में ‘देवी डी’, ‘गुलाल’, ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘अगली’, रमन ‘राघव 2.0’, ‘मुक्काबाज’, ‘मनमर्जियां’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कई फिल्में दी है। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ अनुराग के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म ने न सिर्फ अनुराग कश्यप को लोगों के बीच लोकप्रियता दिलाई, बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारों को रातों-रात स्टार बना दिया। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
बता दें, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ अनुराग एक स्क्रीन राइटर भी हैं। मीडिया रिपोरट्स की मानें तो अनुराग कश्यप की नेटवर्थ 980 करोड़ु रुपए है। डायरेक्शन, प्रोडक्शन और स्क्रीन राइटिंग से वो तगड़ी कमाई करते हैं। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
अनुराग कश्यप का अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम ‘अनुराग कश्यप फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ है। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशकों में से एक हैं। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
अनुराग के पास हैदराबाद में एक लग्जरी घर है जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है। इसके अलावा भी अनुराग के कई देशों में प्रॉपर्टीज मौजूद हैं। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
अनुराग कश्पम लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में महिंद्रा XUV500 जैसी ब्रांडेड कार मौजूद है। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
 -  
इन दिनों अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर सुर्खियों में है। यह फिल्म 7 सितंबर को ओटीटी फ्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनुराग कश्यप नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। (Source: @anuragkashyap10/instagram)
(यह भी पढ़ें: लग्जरी लाइफ जीते हैं Jawan के डायरेक्टर एटली कुमार, 36 साल की उम्र में बना चुके हैं करोड़ों की संपत्ति)