-
बॉलीवुड को ‘कोरे कोरे सपने’, ‘मारे हिवड़ा में नाचे मोरे’, ‘मैया यशोदा’ जैसे हिट गाने देने वाली अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया भादुड़ी (Jaya Bachchan) की 1973 में आई फिल्म ‘अभिमान’ का एक श्लोक ‘ओमकारम बिंदु संयुक्तम’ गाकर अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।
-
69 साल की अनुराधा को ज्यादातर लोग भजन और भक्ति गायिका के तौर पर जानते हैं। लेकिन उनकी लव लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। अनुराधा की शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी।
-
अरुण पौडवाल एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजिक कंपोजर थे। शादी के बाद दोनों दो बच्चों आदित्य पौडवाल और कविता पौडवाल के माता-पिता बने। शादी के बाद दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे थे, लेकिन साल 1991 में एक दिन अचानक एक हादसे में अरुण पौडवाल दुनिया को अलविदा कह गए।
-
इसके बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी अनुराधा पर आ गई और उन्होंने अकेले ही उनका पालन-पोषण किया। इसी बीच उनकी मुलाकात म्यूजिक कंपनी ‘टी-सीरीज’ के मालिक गुलशन कुमार से हुई। अनुराधा ने गुलशन के साथ मिलकर कई एल्बम निकाले।
-
गुलशन कुमार ने अनुराधा को एक के बाद एक कई गाने दिए और वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगीं। इसी बीच अनुराधा और गुलशन के अफेयर ने भी जोर पकड़ लिया। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की।
-
कहा जाता है कि गुलशन कुमार अनुराधा को दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे। वहीं अपनी सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद अनुराधा ने भी ये ऐलान कर दिया था कि वो सिर्फ टी-सीरीज के लिए गाएंगी। लेकिन गुलशन कुमार की मौत के बाद अनुराधा ने भी फिल्मी गानों को अलविदा कह दिया और सिर्फ भजन गाने लगीं।
(यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने खरीदी करीब 5 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी, नवरात्रि में इन एक्ट्रेसेस के घर भी आई नई कार)