-
टीवी और फिल्मों में अपने एक्टिंग का जादू चला चुके नितेश पांडे अब नहीं रहे। बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर की मौत हो गई। नीतेश की उम्र केवल 50 साल थी। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
नितेश पांडे लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे। इन दिनों वह टीवी शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे। इस शो में वह रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति धीरज कुमार का किरदार निभा रहे थे। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
इस शो के अलावा उन्होंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी-अपनी’, ‘जुस्तजू’, ‘हम लड़कियां’, ‘सुनैना’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है। टीवी की दुनिया में अच्छा नाम कमा चुके एक्टर बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा दुखा चुके हैं। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
नितेश ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मेरे यार की शादी है’, ‘खोसला का घोंसला’, ‘दबंग 2’, ‘मिकी वायरस’, ‘शादी के साउड इफेक्ट्स’, ‘मदारी’ और ‘रंगून जैसी फिल्मों में काम किया था। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
बात करें नितेश पांडे के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 1998 में जानी मानी एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर से शादी की थी। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
मगर ये शादी लंबी नहीं चल सकी। लगभग चार साल बाद 2002 में दोनों का तलाक हो गया और वो अलग हो गए। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
अश्विनी से अलग होने के दो साल बाद 2004 में नितेश ने एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात टीवी शो के सेट पर हुई थी। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
वहीं बाद करें नितेश की पहली पत्नी अश्विनी कलसेकर की तो उन्होंने तलाक के सात साल बात साल 2009 में एक्टर मुरली शर्मा से शादी कर ली। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
-
नितेश के निधन से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इस खबर के सामने आने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। (Source: @iamniteshpandey/instagram)
(यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत, इन टीवी सेलेब्स ने भी सड़क हादसे में गंवा दी थी जान)