-
अनुपमा (Anupama) टेलीविजन का पॉपुलर शो है। इस शो में लीड रोल प्ले करती हैं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)। रूपाली गांगुली शो में एक तलाकशुदा महिला के किरदार में हैं। सीरियल में ये 44 वर्षीय रूपाली गांगुली पर रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए थे। आइए जानते हैं उन सीन्स पर कैसा था उनके रियल लाइफ पार्टनर का रिएक्शन:
-
रूपाली गांगुली की शादी अश्विन के वर्मा से हुई है। दोनों ने परिवार की रजामंदी से लव मैरिज की है।
-
रूपाली गांगुली और अश्विन के एक बेटे हैं।
-
अनुपमा में रूपाली गांगुली के रोमांटिक सीन देख अश्विन के वर्मा काफी खुश हुए थे। ये बात खुद रूपाली ने एक इंटरव्यू में बताई थी।
-
रूपाली ने ये भी कहा था कि अश्विन ना सिर्फ उनकी पति हैं बल्कि उनके सबसे बड़े क्रिटिक भी हैं। बकौल रूपाली उनके पति ये भी बताते हैं कि किस सीन में क्या कमी रह गई थी।
-
बता दें कि अश्विन ऐड मेकिंग की दुनिया से हैं। रूपाली पति के साथ मिलकर ऐड एजेंसी भी चलाती हैं।
-
(All Photos: Rupali Ganguly Instagram)
