-
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को हिंदी सिनेजगत में 31 साल पूरे हो गए हैं। वह कहते हैं कि यह सफर कमाल का रहा है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
अनुपम ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "मुझे आज फिल्म जगत में 31 साल पूरे हो गए। 'सारांश' के बाद से यह सर्वाधिक जबर्दस्त सफर रहा है।" (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
अनुपम खेर का 'डॉक्टर डैंग' का किरदार जो उन्होंने सुपरहिट फिल्म करमा में निभाया ता आज भी लोगों को याद है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
अनुपम (60) को महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' (1984) से रातोंरात प्रसिद्धि मिली। इसमें उन्होंने एक मध्यवर्गीय सेवानिवृत्त मराठी व्यक्ति की भूमिका निभाई, जिसके बेटे की मौत हो जाती है। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
फिल्म में उन्होंन एक बजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जबकि उनकी उम्र उस वक्त महज 28 साल थी। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
अनुपम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशेष पहचान बनाई है। वह 'बेंड इट लाइक बेकहम', 'ब्राइड एंड प्रेजडिस' और 'द मास्र्ट्स ऑफ स्पाइसेज' जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
अनुपम संग 'स्पेशल 26' फिल्म में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने उन्हें ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, "अनुपम खेर का 31वां हैप्पी हैप्पी साल, हमारा मनोरंजन करते रहें। क्या जबर्दस्त अदाकारी है।" (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)
-
वहीं, फिल्मकार महेश भट्ट ने लिखा, "31 साल पहले आज ही फिल्म 'सारांश' रिलीज हुई और एक स्टार जन्मा।" (फोटो: एक्सप्रेस आर्काइव)