-
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनुपम खेर का जन्मदिन 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था। अनुपम खेर के पिता एक क्लर्क थे। शिमला के डी.ए.वी स्कूल से पढ़ाई करने वाले अनुपम खेर को एक्टिंग का कीड़ा मुंबई ले लाया। अनुपम खेर ने अपने 31 साल के फिल्मी करियर में लगभग 500 फिल्मों में काम किया है। अनुपम ने हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। अनुपम खेर को फिल्मों में विलेन, सीरियस एक्टर, हीरो और कॉमेडियन जैसे सभी तरह के रोल करते हुए देखा जा चुका है। इतना नहीं अनुपम खेर को हिंदी सिनेमा में उनके कार्य के लिए भारत सरकार की ओर से 'पद्मश्री' भी मिल चुका है। अनुपम खेर ने 'डर', 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। अनुपम खेर की जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू अनछुए भी हैं, आज अनुपम खेर के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें- (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अनुपम खेर की पहली शादी फेल हो चुकी है। अनुपम की पहली पत्नी का नाम मधुमालिता है। दोनों के बीच आपसी समझ और विवादों के कारण दोनों ने तलाक का फैसला लिया था। साल 1985 में अनुपम ने दूसरी शादी किरण खेर से की थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अपने करियर की शुरुआत अनुपम ने नाटक के जरिए की थी। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अनुपम कई प्ले का हिस्सा बन चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अनुपम खेर ने साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'आगमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म 'सारांश' से उन्हें फिल्म जगत में पहचान मिली। फिल्म में अनुपम ने एक रिटायर्ड आदमी का रोल किया था जिसने एक प्लेन क्रैश में अपने बेटे को खो चुका होता है। जबकि उस समय अनुपम खेर की वास्तविक उम्र 28 साल ही थी।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बॉलीवुड में एक सफल अभिनेता बनने के पहले अनुपम खेर ने काफी परेशानियों का सामना किया है। स्ट्रगल के दिनों में, अनुपन खेर के पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे और वह प्लेटफॉर्म की बेंच पर सोते थे। हालांकि अनुपम खेर के प्रयासों के कारण आज उनका नाम सफल अभिनेताओं में शुमार है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अनुपम खेर का एक सौतेला बेटा भी है। किरण की पहली शादी गौतम बेरी के साथ हुई थी। किरण और गौतम बेरी के बेटे का नाम सिंकदर खेर है। जो खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी जी रहा है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
अनुपम खेर का एक एक्टिंग स्कूल 'स्कूल ऑफ एक्टिंग' भी है। जहां पर अभिनय के गुणों की शिक्षा दी जाती है।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
