-
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक जल्द ही सिंगिंग की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में जज की कुर्सी संभालते नजर आने वाले हैं। (Source: @anumalikmusic/instagram)
-
इससे पहले अनु मलिक कई बड़े रियलिटी शोज को जज कर चुके हैं। उन्होंने इंडियन आइडल के कई सीजन्स को जज किया था। (Source: @anumalikmusic/instagram)
-
अनु मलिक ने अपने चार दशक के फिल्मी करियर में कई हिट गाने दिए हैं। उन्होंने बॉलीवुड में साल 1977 में आई ‘हंटरवाली 77’ से अपने संगीत करियर की शुरुआत की थी। (Source: @anumalikmusic/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं अनु मलिक संगीतकार की जगह अपनी पहचान एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर बनाना चाहते थे। अनु मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे। (Source: @anumalikmusic/instagram)
-
अनु मलिक ने आगे बताया कि इसके लिए उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी की थी। लेकिन फिर उनको अचानक गाने का चस्का लगा और उनकी किस्मत ने उन्हें एक म्यूजिक डायरेक्टर बना दिया। (Source: @anumalikmusic/instagram)
-
आज अनु मलिक को एक दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। भले ही अनु मलिक ने अपने करियर की शुरुआत ‘हंटरवाली 77’ से की थी, मगर उन्हें कामयाबी और पहचान बाजीगर से मिली थी। इस फिल्म के गाने और म्यूजिक हिट हुए थे। (Source: @anumalikmusic/instagram)
-
अनु मलिक को दो बार फिल्मफेयर के बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ साल 2001 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के बेहतरीन म्यूजिक के लिए वो नेशनल अवॉर्ड जीतने में भी सफल रहे हैं। (Source: @anumalikmusic/instagram)
(यह भी पढ़ें: गोरे रंग की वजह से सुननी पड़ती थी बातें, कैरेक्टरलेस समझते थे लोग, कल्कि कोचलिन ने बयां किया दर्द)