-
अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बाघी 3 को लेकर सुर्खियों में शुमार हैं। इसी बीच वह अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में आई हैं। मर्णिकर्णिका में झलकारी बाई की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह देसी एथनिक अवतार का तड़का लगा रही हैं। तस्वीरों में काफी स्टनिंग लुक में दिख रही हैं। यह हम नहीं बल्कि तमाम फैंस भी उनकी फोटोज पर कमेंट कर उन्हें बेहद खूबसूरत दुल्हन बता रहे हैं। लेटेस्ट ब्राइडल फोटोशूट में अंकिता कभी शर्माते तो कभी मुस्कुराते हुए, कभी बलखाते तो कभी चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं। बहरहाल, जो भी अंकिता इस एलिगेंट लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। आइए डालते हैं अंकिता की तस्वीरों पर एक नजर। (All Photos- Instagram)
अंकिता के आँख में कजरा, बाल में गजरा, माथे पर बिन्दिया और हाथ की चूड़ियां अंकिता की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। ग्रीन कलर के कुंदन से जड़े गोल्डन कलर के लहंगे में मुस्कुराती हुईं अंकिता की इस तस्वीर को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अवतार में अंकिता अपनी फिल्म बाघी 3 में दिख रही हैं। फिल्म में वह अभिनेता रितेश देशमुख से शादी करती हैं। उसी फिल्म के लिए यह ब्राइडल फोटोशूट किया गया है। -
शर्माते हुए अंकिता अपनी अदा से लोगों को रिझा रही हैं।
बाघी 3 में अंकिता और रितेश के अलावा लीड भूमिका में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर हैं। फिल्म में आसुतोष राणा और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में हैं।