-
ये हैं मोहब्बतें में अभिनय कर रहीं अदाकारा अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित के रोमांटिक पिक तो आए दिन ही सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। तो भला वेलेनटाइन डे पर भला कैसे नहीं आएगी।
बीते ही दिन अनीता अपने पति के साथ एक खूबसूरत फोटो अपलोड की थी, जिस पर उन्होंने अपने पति से वेलेनटाइन प्लान के बारे में पूछा था। इसके बाद रोहित ने उन्हें खास सरप्राइज दिया। -
अनीता ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि ‘बेबी कल वेलेंनटाइन्स डे पर क्या प्लॉन है? इसके बाद रोहित ने अनीता की बात को गंभीरता से लेते हुए कुछ ऐसा किया जिससे वे खुश हो जाएं। रोहित ने बड़े ही प्यार से अनीता को Heart शेप वाले गुब्बारे के साथ प्रपोज किया।
-
इस प्लान में रोहित वे बैकग्राउंड में ‘दहलीज पे मेरे दिल की’ गाना भी बजाया और बाद में किस भी किया।
-
बता दें कि साल 2013 में अनीता और रोहित शादी के बंधन में बंधें थे।
-
इस कपल के रोमांस के चर्चे आए दिन ही सुर्खियों में आते रहते हैं।
