-
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई है। पहले ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसी दिन सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसके चलते रणबीर कपूर की फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है।
-
Animal
बता दें, फिल्म एनिमल को अब इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया गया है। इस साल कई फिल्मों की रिलीज टाली गई है। चलिए जानते हैं इस साल किन फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन की गई है। (Still from Film) -
Jawan
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को रिलीज की जानी थी। मगर अब यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। (Still from Film) -
Dream Girl 2
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पहले 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। (Source: @ananyapanday/instagram) -
Maidaan
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ 23 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे पोस्टपनो कर दिया गया। इस फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना काल से ही आगे बढ़ाया जा रहा है। यह सातवीं बार है जब फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया गया। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। (Source: @ajaydevgn/instagram) -
Project K
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ 16 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और इसे 12 जनवरी 2024 को संक्रांति के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया गया है। (Source: @vyjayanthimovies/instagram) -
Jee Le Zaraa
फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे नजर आने वाले थे। मगर हाल ही में खबर आई कि तीनों एक्ट्रेसेस ने डेट न होने की वजह से फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके चलते इस फिल्म की रिलीज में लगातार देरी हो रही है। (Source: @priyankachopra/instagram) -
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। मगर इस फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 28 जुलाई कर दिया गया। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 40 की उम्र में श्रिया सरन ने रेड ड्रेस में ढाया कहर, दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार)
