-
बॉलीवुड एक्टर्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के प्यार के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में पिछले कुछ महीनों से हो रहे हैं। दोनों को कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।
-
कुछ दिनों पहले ही अनन्या पांडे ने करण जौहर के चैट शो ‘ कॉफी विद करण ‘ में कुछ ऐसे खुलासे कर दिए थे, जिससे उनके रिश्ते की बात पूरे दुनिया के सामने आ गई थी। उन्होंने कहा था कि आदित्य उन्हें एट्रैक्टिव लगते हैं।
-
हालांकि, इन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है। वहीं, अब डेटिंग की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने एक ऐसा आउटफिट पहना है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
-
हाल ही में अनन्या पांडे को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल लुक में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान पिंक कलर की आउटफिट पहनी हुई थी।
-
लेकिन एक्ट्रेस के टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींचा। इस टी-शर्ट की खास बात ये है कि इस पर ‘कपूर’ नाम लिखा है।
-
टी-शर्ट पर कपूर लिखे होने के कारण अनन्या का ये आउटफिट चर्चा में आ गया है। उनके फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस ने आदित्य सरनेम वाली टी-शर्ट पहनी हुई है।
-
इसे देखकर फैंस मान बैठे हैं कि अनन्या पांडे का रिश्ता आदित्य रॉय कपूर के साथ परवान चढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहा है तो किसी को अनन्या का ये अंदाज पसंद भी आ रहा है।
(Photos Source: @varindertchawla/instagram)
(यह भी पढ़ें: गोल्डन पैंट सूट में नजर आईं भूमि पेडनेकर, बॉस लेडी लुक में जीता फैंस का दिल)
