-
हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में ‘हाउस ऑफ लैक्मे’ के ग्रांड फिनाले में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने स्टॉपर के रूप में जलवा बिखेरा। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
इस दौरान उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल द्वारा डिजाइन किए गए एक खूबसूरत काले लहंगे में रैंप पर शोस्टॉपर के रूप में वॉक किया। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
इस लहंगे के डिजाइन ने भारतीय फैशन को एक नया आयाम दिया और अनन्या की खूबसूरती ने सभी का ध्यान खींचा। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
बता दें, फैशन डिजाइनर रोहित बल लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। बीमारी से जूझने के करीब 10 महीने बाद उन्होंने रैंप पर वापसी की है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
उनके डिजाइन किए गए लहंगे में अनन्या पांडे ने जिस तरह रैंप वॉक किया। रोहित बल द्वारा डिजाइन किए गए इस ड्रेस में रेड एंड ग्रीन फ्लोरल डिटेलिंग और एनिमल पैटर्न की डिजाइन है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
उनका यह ब्लैक एंब्रॉइडर्ड लहंगा बेहद रिच और रॉयल लुक दे रहा था। वहीं, लहंगे के साथ मैचिंग केप ने इस आउटफिट को और भी स्टाइलिश बना दिया है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
अनन्या पांडे ने अपने लुक को बेहद खूबसूरती से कैरी किया। एक्ट्रेस का मेकअप भी उतना ही आकर्षक है जितना उनका आउटफिट। उन्होंने सटल और न्यूड टोन मेकअप लुक को चुना है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
उन्होंने बोल्ड लिपस्टिक और डिफाइन्ड आईलाइनर के साथ एक ग्लैमरस लुक अपनाया है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को एक स्लीक और क्लासिक बन में स्टाइल किया है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
ड्रेस के साथ अनन्या ने अपने इस लुक को कुछ सिंपल ज्वेलरी के साथ पूरा किया है। उन्होंने एक हाथ में वॉच स्टाइल ग्लोडेन कलर का ब्रेसलेट और दूसरे हाथ में एक रिंग पहनी हुई है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
उन्होंने कानों में गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए हैं, जो उनके पूरे आउटफिट और मेकअप के साथ परफेक्टली मैच कर रहे हैं। कुल मिलाकर, अनन्या पांडे का यह लुक रॉयल और ग्लैमरस दोनों है, जिसमें ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस नजर आ रहा है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)