-
बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा चंकी पांडे अपनी बेटी व एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। अकसर अनन्या अपने पिता के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
हाल ही में अनन्या ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक ड्राइंग हाथ में लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
यह ड्राइंग उनके पिता चंकी पांडे ने बनाई है। उन्होंने पास्ता की ड्राइंग बनाई है। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
इस तस्वीर में चंकी पांडे ड्राइंग बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ड्राइंग को बनाते समय वो काफी सीरियस दिखाई दे रहे हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
अनन्या ने अपने पिता की इस ड्राइंग को खरीद लिया है। उन्होंने ड्राइंग को खरीदने के बाद पेमेंट की एक रिसीप्ट भी शेयर की है। अनन्या ने इस ड्राइंग के लिए अपने पिता को 11 रुपए दिए हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने केप्शन में लिखा, “डैड ने ड्राइंग में अपना हाथ आजमाया। इस आर्ट को ‘पहला पास्ता आर्ट’ कहा जा सकता है। और इस पेंटिंग को खरीदने वाली पहली खरीदार मैं हूं।” (Source: @chunkypanday/instagram)
-
बता दें, अनन्या ने 2019 में करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से करियर की शुरुआत की है। आने वाली 10 मई को वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने चार साल पूरे करने वाली हैं। इस सफर में एक्ट्रेस अब तक आठ फिल्म और एक वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं। वह मौजूदा समय में आयुष्मान खुराना संग अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह मूवी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Source: @chunkypanday/instagram)
(यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के साथ लव सीन करने से डर रहे थे रजनीकांत, लेने पड़े थे कई टेक)
