-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे मौसी बन गई हैं, उनकी कजिन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अलाना पांडे ने बेटे को जन्म दिया है। (Photo Source: @alannapanday/instagram)
-
जैसे ही अलाना ने ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर की तो उनकी बहन अनन्या ने भी बताया कि उनका एक प्यारा सा भतीजा हुआ है। (Photo Source: @ananyapanday/instagram)
-
अलाना द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में अलाना अपने पति इवोर मैक्रे और अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। (Photo Source: @alannapanday/instagram)
-
बता दें, अलाना चंकी पांडे के भाई यानी अनन्या के चाचा आलोक शरद पांडे की बेटी हैं। फिल्म इंडस्ट्री के अलावा वह इंडस्ट्रियलिस्ट हैं। (Photo Source: @alannapanday/instagram)
-
अलाना ने पिछले साल मार्च में इवोर मैक्रे से शादी की थी। उनकी शादी में शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। (Photo Source: @alannapanday/instagram)
-
इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर घोषणा की थी कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इसके बाद इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर कई मैटरनिटी फोटोशूट भी शेयर किए। (Photo Source: @alannapanday/instagram)
-
अब इस कपल ने एक खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया है। अलाना और उनके पति ने अपने इंस्टाग्राम अनाउंस किया कि वे माता-पिता बन गए हैं और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा भी दिखाया है। (Photo Source: @alannapanday/instagram)
(यह भी पढ़ें: जुलाई के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर आ रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, घर बैठे मिलेगा मनोरंजन का भरपूर डोज)
