-
अनन्या पांडे अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में एक इवेंट में पहुंची अनन्या पांडे फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
अनन्या इवेंट में पिंक आउटफिट में नजर आईं। वह इस आउटफिट में बहुत खूबसूरत दिख रही थीं। मगर इससे ज्यादा उनके पर्स ने उनसे भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
दरअसल अनन्या ने स्टाइलिश पिंक ड्रेस के साथ एक बकेट स्टाइल बैग कैरी किया हुआ था। इस बैग के चक्कर में अनन्या का काफी मजाक बनाया गया है। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
लेकिन अब इस गोल्डन कलर के छोटे-से बैग की कीमत भी सामने आ गई है। बैग की कीमत जानकर लोगों के होश उड़ गए हैं। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
अनन्या पांडे ने जो ये ‘पॉट ऑफ गोल्ड’ बैग कैरी किया था, वो अमेरिकन लग्जरी ब्रैंड जूडिथ लीबर का था और इसमें अंदर एक मेटालिक लाइन है और ऊपर की तरफ एक क्रिस्टल कवर। (Source: @ananyapanday/instagram)
-
इस गोल्ड बैग को सोने के सिक्कों के ढेर से सजाया गया है। इस बाल्टी के डिजाइन वाले बैग की कीमत 5,995 USD है जिसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो वो करीब 4.9 लाख रुपये यानी लगभग पांच लाख रुपये होगा। (Source: judithleiberny/instagram)
-
अनन्या के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले उन्हें विजय देवरकोंडा के साथ ‘लाइगर’ में देखा गया था। (Source: @ananyapanday/instagram)
(यह भी पढ़ें: किंग चार्ल्स के कार्यक्रम में सोनम कपूर ने पहना स्पेशल गाउन, भारत और ब्रिटेन के दो डिजाइनरों ने मिलकर किया तैयार)
