-
इन दिनों अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये सीरीज 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से 3 दिन पहले एक्ट्रेस पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
-
हाल ही में अनन्या ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपना पालतू डॉग खो दिया है।
-
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतू डॉग ‘फज’ के साथ अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि उनके डॉग का निधन हो गया है।
-
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा – “तुम्हारी आत्मा को शांति मिले फज, आई लव यू फाइटर। 16 साल का जीवन तुम्हारे साथ इतने सारे खाने और खुशियों से भरा रहा, मैं तुम्हें हर दिन याद करूंगी।”
-
इस कैप्शन से पता चलता है कि अनन्या ने अपने डॉग के साथ 16 साल का लंबा वक्त बिताया है। इतने सालों से वह एक्ट्रेस के परिवार का अहम सदस्य बना हुआ था।
-
एक्ट्रेस ने फज की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में अनन्या फज के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अनन्या और फज दोनों ही बहुत छोटे नजर आ रहे हैं।
-
वहीं एक तस्वीर में अनन्या अपनी बहन और मां के साथ हैं। तस्वीर में फज अनन्या की मम्मी के गोद में लेटा हुआ है।
-
एक तस्वीर में फज अनन्या और उनकी बहन के बीच सोता नजर आ रहा है। इसी तरह की ढेर सारी तस्वीरें अनन्या ने फज की शेयर की है।
-
इन तस्वीरों को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनन्या अपने पालतू डॉग फज को बहुत प्यार करती थीं। बचपन से ही दोनों का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग था।
(Photos Source: @ananyapanday/instagram)
(यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक को लेकर क्यों मचा है बवाल? किन तीन खूंखार आतंकियों के लिए हाईजैक किया गया था प्लेन?)