-
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। इनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत हो चुकी है। बीते दिन ही संगीत और हल्दी सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया था। इसे मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में आयोजित किया गया था। हल्दी में राधिका ने येलो कलर की ड्रेस के साथ फूलों से सजा दुपट्टा कैरी किया था। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था। ऐसे में चलिए बताते हैं इसके बारे में… (Photo- Viral Bhayani/Insta)
-
हल्दी सेरेमनी में राधिका मर्चेंट के लुक ने सभी का दिल जीत लिया। इस खास मौके पर उनको सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया था। वहीं, फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने उनका आउटफिट डिजाइन किया था। येलो कलर की ड्रेस के साथ फूलों से सजे दुपट्टे में नजर आई थीं। (Photo- Viral Bhayani/Insta)
-
ऐसे में अगर न्यूज 18 की खबर की मानें तो बताया जा रहा है कि राधिका का दुपट्टा में 90 से ज्यादा गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया था। इस दुपट्टे को फ्लोरल आर्ट डिजाइन स्टूडियो द्वारा डिजाइन किया गया था। राधिका के दुपट्टे पर फूलों का जाल भी बनाया गया था, जिसमें कलियों का इस्तेमाल किया गया था। (Photo- Viral Bhayani/Insta)
-
राधिका मर्चेंट के हल्दी वाले दुपट्टे को बनाने में एक रात का वक्त लगा था। वहीं, जूलरी के लिए भी फूलों का इस्तेमाल किया गया था, जो कि हजारों कलियों से बना था। उन्हें गले में लंबा हार, झुमके, लटकन डोरियों से सजे टॉप, एक डबल हार, हाथ फूल से सजाया गया था। (Photo- Viral Bhayani/Insta)
-
फूलों से बनी जूलरी में राधिका मर्चेंट बेहद ही प्यारी लग रही थीं। बताया जा रहा है कि जूलरी बनाने के लिए ताजा तगर कालिस के साथ-साथ येलो बटन डेसी और थाई रुई फूलों का इस्तेमाल किया गया था। (Photo- InstantBollywood/Insta)
-
आपको बता दें कि महीनों की प्री-वेडिंग मौज-मस्ती के बाद अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। राधिका मर्चेंट उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। (Photo- InstantBollywood/Insta)
-
कपल की शादी को लेकर बताया जा रहा है कि उनकी शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलने वाला है। पहले शुभ विवाह और उसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं, 14 जुलाई को शादी का ग्रैंड रिसेप्शन भी होने वाला है। (Photo- Viral Bhayani/Insta)
-
राधिका मर्चेंट। (Photo- Viral Bhayani/Insta)
