-
अपनी दमदार अवाज, डरावने गेटअप और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले एक्टर अमरीश पुरी का आज यानी 22 जून को जन्मदिन है। (Still From Film)
-
उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव यानी विलेन के किरदार निभाए हैं। फिर भी दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार और सम्मान दिया है। (Still From Film)
-
अमरीश पुरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 दशकों से भी ज्यादा समय तक राज किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने बेटे को बॉलीवुड में न आने की सलाह दी थी। (Still From Film)
-
दरअसल, अमरीश पुरी के लिए भी बॉलीविड में एंट्री करना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा था। अमरीश पुरी मुंबई एक्टर बनने आए थे, लेकिन उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। (Still From Film)
-
उन्होंने हीरो बनने के लिए कई ऑडिशन दिए थे। मगर प्रोड्यूसर उनको ये कहते हुए रिजेक्ट कर देते थे कि उनका चेहरा हीरो बनने के लिए सही नहीं है। इस बात से अमरीश पुरी काफी मायूस हो जाते थे। (Still From Film)
-
हालांकि फिर बाद में उन्होंने विलेन के रोल के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। उन्होंने इस रोल को भी बखूबी निभाया, फिर वह एक बड़े खलनायक के तौर पर मशहूर हो गए। (Still From Film)
-
अमरीश पुरी ने ‘नसीब’, ‘विधाता’, ‘हीरो’, ‘अंधा कानून’, ‘गदर’, ‘नागिन’, ‘करन अर्जुन’ जैसी कई फिल्मों में बतौर खलनायक ऐसी छाप छोड़ी कि फिल्म प्रेमियों के मन में उनके नाम से ही खौफ पैदा हो जाता था। (Still From Film)
-
वहीं साल 1987 में आई फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में उनका किरदार ‘मोगैम्बो’ बहुत मशहूर हुआ। इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी उन्होंने अपने बेटे राजीव पुरी को फिल्मों में आने से मना कर दिया। (Still From Film)
-
इसके पीछे वजह ये थी कि उस वक्त बॉलीवुड की स्थिति अच्छी नहीं थी और अमरीश नहीं चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह कई सालों तक संघर्ष करता रहे। इसलिए उन्होंने अपने बेटे को फिल्मों में आने से मना किया था। (Still From Film)
-
अमरीश पुरी के बेटे राजीव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘उस वक्त बॉलीवुड की स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए पापा ने मुझसे कहा कि यहां मत आओ और जो अच्छा लगता है वो करो। तब मैं मर्चेंट नेवी में चला गया।’ (Still From Film)
-
अमरीश पुरी के बेटा भले ही फिल्मों मे ने आए हों, लेकिन आपको बता दें उनके पोते वर्धन पुरी बॉलीवुड में एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ‘टीकू वेड्स शेरू’ तक, इस वीक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज)