-
Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film) की सबसे सफल और महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। साल 2014 में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के साथ फिल्म निरहुआ (Nirahua) रिक्शावाला से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं आम्रपाली ने खुद को शादीशुदा जिंदगी से दूर रखा है।
-
1 जनवरी 1987 को यूपी के गोरखपुर में जन्मीं आम्रपाली दुबे फिल्मों में आने से पहले हिंदी टीवी सीरियल्स में काम किया करती थीं।
-
35 साल से ज्यादा की हो चुकीं आम्रपाली दुबे ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि बहुत से लोग ये ही समझते हैं कि वह निरहुआ की पत्नी हैं। ये बात सरासर गलत है। (यह भी पढ़ें- चुनाव में हर वक्त साथ रहीं आम्रपाली दुबे, सांसद बन निरहुआ ने योगी यादित्यनाथ से करवाई मुलाकात)
-
शादी ना करने को लेकर एक सोशल मीडिया इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने बताया था कि उन्हें अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला जिसके साथ वह शादी करके घर बसा सकें। इसीलिए वह अब तक अनमैरिड हैं।
-
वहीं निरहुआ को लेकर भी वह एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनके जैसा लाइफ पार्टनर मिलना बड़े सौभाग्य की बात होगी।
-
बता दें कि आम्रपाली का नाम सालों से निरहुआ के साथ जुड़ता आ रहा है। इस तरह की बातें कही जाती हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि ना तो निरहुआ और ना ही आम्रपाली ने कभी इस तरह की बातों को तवज्जो दिया है। (Read Also: निरहुआ के साथ ही फिल्में क्यों करती हैं आम्रपाली दुबे, भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह)
-
निरहुआ और आम्रपाली ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों निजी जिंदगी में एक दूसरे के बेहद करीब भी हैं।
-
All Photos: Amrapali Dubey Instagram