-

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में की जाती है। उनके चाहने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
अपनी प्यारी से मुस्कान और कातिल अदाओं से पर्दे पर बड़े-बड़े एक्टर्स का दिल धड़काने वाली आम्रपाली दुबे के चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
आम्रपाली से जुड़े किस्से आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होते नजर आते रहते हैं। उनमें से एक किस्सा उनकी दादी से जुड़ा हुआ है, तो दूसरा किस्सा उनके दिल टूटने और शादी न करने से जुड़ा है। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले आम्रपाली दुबे कई टॉप टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। टीवी इंडस्ट्री में सुपरहिट शोज जैसे ‘सात फेरे’, ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ मे नजर आने के बाद भी एक्ट्रेस की दादी को लगता था कि वह बिल्कुल भी फेमस नहीं हैं। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
आम्रपाली की दादी चाहती थीं की वो बड़ी स्टार बने और उन्होंने अपनी दादी का सपना पूरा किया। आम्रपाली ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्मों में काम करने लगीं। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
वहीं जब आम्रपाली जब फिल्मी दुनिया में आईं तो उनका नाम भोजपुरी स्चार निरहुआ के साथ जुड़ने लगा। आम्रपाली की रील लाइफ रोमांस की लोग जितनी चर्चा करते थे, उतनी ही उनके रियल लाइफ लव को लेकर भी चर्चा होने लगी। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
मगर क्या आप जानते हैं निरहुआ से पहले आम्रपाली का दिल किसी और के लिए भी धड़का था। यह बात तब की है जब आम्रपाली स्कूल में पढ़ती थीं। स्कूल के दिनों में आम्रपाली को अपने ही क्लास के एक लड़के से प्यार हो गया था। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
वह उस लड़के के साथ घर बसाने के सपने देखती थीं। मगर आम्रपाली दूसरी क्लास में गईं तो वह लड़का उनके साथ नहीं आया। इससे आम्रपाली मायूस हो गईं, अपने बचपन के प्यार को आम्रपाली दूर जाते देख खूब रोती थीं। बचपन का प्यार दूर हुआ तो उनका दिल टूट गया। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
अपने टूटे दिल के साथ आम्रपाली आगे बढ़ीं और फिल्मी जगत में आने के बाद निरहुआ से दिल लगा बैंठीं। निरहुआ और आम्रपाली कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहें, मगर भोजपुरी एक्टर के पहले से शादीशुदा होने की वजह से दोनों कभी शादी कर अपना घर नहीं बसा सके। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
-
दो बार दिल टूट जाने के बाद आम्रपाली ने फिर कभी किसी से प्यार नहीं किया और शायद यहीं वजह है कि प्यार में दो बार धोखा खाने के बाद उन्होंने आज तक शादी भी नहीं की। (Source: Amrapali Dubey/Facebook)
(यह भी पढ़ें: शादी हुई तो खोल दिया खजाना, इन सेलेब्स ने अपने ब्याह में पानी की तरह बहाया पैसा)